गुटखा विक्रेता की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा


तम्बाकू प्रदार्थ की बिक्री पर ब्लेक की सूचना पर मीरापुर पुलिस ने दिन निकलते ही छापा मारकर व्यापारी को हिरासत में लिया।मीरापुर में तम्बाकू प्रदार्थो की बिक्री पर हो रहा है भारी ब्लेक।


नईम चौधरी


मीरापुर। मीरापुर में तम्बाकू प्रदार्थो की बिक्री पर ब्लेक किये जाने की सूचना पर मीरापुर पुलिस ने कस्बे के एक व्यापारी के यहाँ छापा मारा।तम्बाकू प्रदार्थ मिलने पर पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया।
कोरोना वायरस के चलते देश मे लोक डाउन लागू किये जाने के बाद ही प्रदेश सरकार ने तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी थी जिसके बाद से मीरापुर में तम्बाकू उत्पाद चोरी छिपे बिक रहे है।साथ ही इन तम्बाकू उत्पादों पर बिक्री करने वाले दुकानदारों द्वारा भारी ब्लेक किया जा रहा है।ऐसी ही एक सूचना रविवार की सुबह मीरापुर पुलिस को मिली तो पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला कमलियाँन में दुकान करने वाले थोक के एक व्यापारी के यहाँ एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा।प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि उक्त दुकानदार ने उक्त युवक को 150 रुपये वाले तम्बाकू प्रदार्थ(कमला पसन्द)का पैकेट एक हज़ार रुपये का दिया।जिसके बाद मीरापुर पुलिस ने उक्त व्यापारी के यहाँ छापा मारा और दुकान से मिले कमला पसन्द के पैकेट जब्त कर लिए साथ ही व्यापारी को भी हिरासत में ले लिया।पुलिस की इस कार्यवाही को देखकर मोके पर हड़कम्प मच गया तथा भारी भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद पुलिस उक्त व्यापारी को थाने ले आयी।समाचार लिखे जाने तक व्यापारी थाने में ही मौजूद था।पुलिस ने मामले की कोई लिखा पढ़ी नह की थी।वहीं आरोपी व्यापारी को छुड़ाने के लिए कुछ सफेदपोश भी थाने में सक्रिय थे।



 तम्बाकू उत्पादों के विक्रेता व्यापारी के यहाँ छापे की कार्यवाही करती पुलिस व व्यापारी को थाने ले जाती पुलिस।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच