हॉट स्पॉट मुक्त होने पर चैयरपर्सन ने खुशी जताई

सरधना के मोहल्ला आजादनगर को आज 28 दिन बाद हॉटस्पॉट मुक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए मोहल्ला आजादनगर में जमात मैं आए दो इंडोनेशियाई युवकों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मोहल्ला आजादनगर के 500 मीटर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था ,जिसे आज जिलाधिकारी के आदेश पर मुक्त कर दिया गया है इस आदेश पर नगरपालिका अध्यक्षा सबिला अंसारी ने हर्ष जताते हुए कहा के पिछले एक माह से अपने क्षेत्र में कोई कोरोना प्रोजेक्टिव नहीं मिला है यह पालिका क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए  राहत और खुशी की बात है। उन्होंने बताया लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका प्रशासन पूर्ण रूप से क्षेत्रवासियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करा रहा है हॉट स्पॉट क्षेत्र में बराबर 1 माह तक राशन दूध एवं अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जाती रही। अभी बराबर यही प्रयास है। नगर में बनाए गए दो क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों को कॉम्युनिटी किचन से बेहतर से बेहतर खाना एवं सुविधा मुहैया कराई गई है सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की वह अभी और कुछ दिन अपने घरों में ही रहे और लोक डाउन का गंभीरता से पालन करें। अगर किसी के घर में कोई बाहर से आता है तो वह तुरंत डॉक्टर और पुलिस को सूचित करें। ताकि उसकी जांच कराई जा सके। आगे कहा की उपजिलाधिकारी की ओर से दी गई 3 घंटे की सूट का गलत फायदा ना उठाए कोविड-19 के खतरे से खुद भी अवगत हों और दूसरों को भी अवगत कराएं बचाओ ही इलाज है उन्होंने पुलिस प्रशासन और सभी डॉक्टरों के साथ-साथ पालिका सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने दिन रात मेहनत कर क्षेत्र को संभाल रखा है यह उनकी मेहनत का नतीजा है कि आज पालिका क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव नहीं है।
------
अहमद हुसैन


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच