जनपद में लॉक डाउन सख्ती से लागू कराएगी पुलिस
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारियों द्वारा फैंटम बाइक से फ्लैग मार्च किया गया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आज ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ जनपद के कई नगरों का प्राइवेट कार से भ्रमण किया था। उन्होंने पाया कि जनपद में लॉकडाउन को लोग बहुत हल्के में ले रहे है। उन्होंने लॉक डाउन को सख्ती से लेने की जरूरत बताया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अतुल कुमार चौबे द्वारा बाइक स्क्वायड के साथ थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन को हल्के में न लें और इसका पालन करें । लॉकडाउन का उल्लंघन व बिना वजह बाहर घूमने वालो से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
कोतवाली नगर बुलन्दशहर में क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र मिश्र के द्वारा बाइक से फ्लैग मार्च कराया गया। उन्होंने भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व बाहर न घूमने की अपील की।
वही क्षेत्राधिकारी डिबाई विक्रम सिंह, कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में डिबाई मे, नरौरा निरीक्षक दिनेश चंद शर्मा, रामघाट में नरेश कुमार शर्मा, थाना छतारी में निरीक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को जागरूक व प्रेरित करते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इन्होंने भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व घरों से न निकलने की अपील की।
क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह शिकारपुर के निर्देशन में कोतवाली शिकारपुर उमेश कुमार पांडेय, थाना सलेमपुर दलवीर सिंह, थाना पहासू निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी, थाना अहमदगढ़ घनेन्द्र कुमार यादव ने अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
क्षेत्रधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार ने कोतवाली खुर्जा नगर निरीक्षक सुभाष सिंह, थाना खुर्जा देहात सतेंद्र कुमार, अरनिया निरीक्षक अल्ताफ अंसारी, थाना जहांगीरपुर निरीक्षक बचन सिंह ने अपने क्षेत्र में फ़्लैग मार्च किया।
वही स्याना नगर में क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव के निर्देशन में फ्लैग मार्च किया गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
वही क्षेत्राधिकारी गोपाल कृष्ण चौधरी (IPS) के नेतृत्व में सिकन्द्राबाद, गुलावठी, अगौता, ककोड़ में भी फ्लैग मार्च किया गया और क्षेत्राधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि लोग घरों में ही रहें इस बीमारी को हलके में न लें।