खुर्जा नगर में एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खुर्जा व क्षेत्राधिकारी खुर्जा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जनता में जागरूकता एवं विश्वास पैदा करने नीयत से खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया, क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार के नेतृत्व में भरी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया। एसएसपी का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग माँ पालन करने हेतु लोगों में भावना बनी रहे और उन्हें महसूस हो कि पुलिस फोर्स उनके साथ हर वक्त खड़ी है।
एसएसपी ने कोतवाली नगर, रिपोर्टिंग चौकी चोला, ककोड़, कोतवाली देहात, सिकन्द्राबाद के विभिन्न चौराहों, पिकेट/पीआरवी/फैंटम, थाना चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चेक किया तथा फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन पल्स रेट चेक की गयी। ताकि पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने का भाव उत्पन्न रहे और इस वैश्विक महामारी में स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी पर पूरी निष्ठा व लगन से लगे रहे। एसएसपी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, सैनिटाइजर, साबुन , गलब्स, मास्क, फेस कवर वितरित किए।