कोरोना सेल से  ड्यूटी कर  लौटी एएनएम का स्वागत  


 
मवाना। अनिल शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्याय की ड्यूटी मेरठ कोरोना सेल में चल रही थी। गुरूवार को सकुशल कोरोना सेल से डयूटी कर सीएचसी में पहुंचे कोरोना योद्धाओं का सीएचसी चिकित्सकों ने थर्मल स्कैनिंग के साथ फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ओर स्वास्थ्य की कामना करते हुए सावधानी बरतनी की अपील की।  सीएचसी प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर ने बताया कि  पिछले काफी समय से सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स अनीता एवं वार्ड ब्याय अरुण कुमार की ड्यूटी कोरोना सेल में लगी हुई थी। गुरुवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद मवाना सीएचसी सकुशल लौटे स्टाफ नर्स अनीता व वार्ड ब्याय अरूण कुमार का चिकित्सकों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया ओर खुशी जताई। हुए पूरे अस्पताल के स्टाफ ने  कोरोना योद्धा बताते हुए फूल मालाएं पहनाकर प्रतीक चिन्ह दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच