लॉक डाउन के तीसरे चरण को लेकर कोतवाल ने की चेकिंग


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): लॉकडाउन के चलते स्याना बुगरासी मार्ग पर स्याना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और बेवजह आने जाने वालों पर शिकंजा कसा।  देश भर में लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकस व मुस्तैद हो गया है। 
      कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ स्याना-बुगरासी मार्ग पर चेकिंग की तथा बेवजह घूमने वालों को भी लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने नगर के विभिन्न बैंकों पर भी जाकर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया। बैकों पर लगी लाईनों ने खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के   बारे में बताया और लोगों से उसका पालन भी कराया। 
      स्याना नगर में लॉक डाउन के बाद शराब की सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री पर पाबन्दी लगी हुई थी आज स्याना नगर के सभी सरकारी अंग्रेजी व देसी शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। शहर कोतवाल नरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी ठेकों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सभी शराब दुकान संचालकों से कह दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और भीड़ इकठ्ठा न होने दें। 
      कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्याना में बाहर से आने जाने लोगों पर नजर रखी जा रही है तथा बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। लोगों से अपील है कि वे लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच