लॉकडाउन का उल्लंघन डॉक्टर्स पर भारी पड़ा

 


बुलंदशहर/औरंगाबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): औरंगाबाद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने महामारी अधिनियम धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की है। 
     इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में सीएचसी लखावटी में तैनात डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह यादव की तहरीर पर औरंगाबाद में डॉक्टर हरेन्द्र कुमार माहुर पुत्र चंद्रवंशी निवासी मोहल्ला टंकी वाली गली पवसरा रोड क़स्बा व थाना औरंगाबाद, डॉक्टर आसिफ पुत्र सहवाज निवासी मोहल्ला टंकी वाली गली  पवसरा रोड क़स्बा व थाना औरंगाबाद दोनों के ही क्लीनिक पर लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था। इन दोनों डॉक्टर्स के द्वारा बिना मास्क, बिना  पीपीई किट का इंतजाम किये व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना पाया गया। पुलिस द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम का उल्लंघन का करने के संबंध में धारा 188/269/270 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच