माँ की सेवा करने वाला होता है स्वर्ग का अधिकारी:रितु सखुजा
अहमद हुसैन
सरधना नगर में कालंद रोड स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में ई लर्निंग के माध्यम से मदर्स डे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। किंडरगार्टन के नौनिहालों ने अपनी अपनी माताओं के लिए पांच पांच पंक्तियां सुना कर उनका वीडियो शेयर किया तथा किंडरगार्टन की कोऑर्डिनेटर आरजू खान द्वारा ऑनलाइन के जरिए सिखाए गए ग्रीटिंग कार्ड भी बनाए गए। इसके अलावा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड के साथ साथ कोलाज बनाकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। किसी ने ममता भरे गाने गाए तो किसी ने सेल्फी ली कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के छात्रों ने अपनी माताओं के लिए वेस्ट मटेरियल से बुके बनाई कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने गीत गाकर सेल्फी लेकर तथा मनपसंद सरप्राइस डिस बनाकर उनको भावविभोर कर दिया जिसके बाद माताओं के की मुस्कान देखते ही बन रही थी। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य रितु सखूजा ने सभी माताओं को मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है मां के पैरों में ही तो वह जन्नत होती है।
-------
अहमद हुसैन
True story