मंदिर परिसर में मिला अज्ञात युवक का शव

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): क्षेत्र के गांव सिरौरा के मंदिर परिसर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
     सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि रविवार की सुबह गांव सिरौरा के ग्रामीणों ने गांव से बाहर चामुंडा मंदिर परिसर में एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अतर सिंह (30) पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव भेराजपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल के रूप में हुई। 
      सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि अतर सिंह काफी समय से बीमार चल रहा था। मृतक का साला नेकपाल सिंह 13 मई को अतर सिंह का उपचार काराने के लिए अनूपशहर के गांव बच्चीखेड़ा लेकर आया, वहीं से अतर सिंह लघुशंका के बहाने से गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद अतर सिंह का कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को अतर सिंह सिरौरा के चामुंडा मंदिर में मृत मिला, जिसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के भाई श्रीपाल सिंह पुत्र जगन्नाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच