मीरापुर पुलिस ने कुतुबपुर में घर मे चल रही अवैध शराब की भट्टी पकडी।दो गिरफ्तार ।लॉक डाउन का लाभ उठाकर गांव में घर मे ही चलाई जा रही थी कच्ची शराब की भट्टी। पुलिस ने मौके से 55 लीटर अपमिश्रित शराब सहित दो लोगों को दबोचा

 


नईम चौधरी


मीरापुर। पुलिस ने गांव कुतुबपुर में एक घर मे  छापा मारकर घर मे चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी,पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की भट्टी को नष्ट कर दिया तथा भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।लॉक डाउन का लाभ उठाकर घर मे ही चला रहे थे आरोपी शराब की भट्टी।
       मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह  को गुरुवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कुतुबपुर में लॉक डाउन का लाभ उठाकर  एक व्यक्ति पिछले काफ़ी समय से अपने घर मे अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी चलाकर अपमिश्रित शराब बना रहा है। तथा लॉक डाउन में शराब के ठेके बन्द होने के कारण आसपास के गांवों में भी कच्ची शराब की सप्लाई कर रहा है।सूचना पर मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह  ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  एसआई नीरज सिंह, एसआई अमरपाल शर्मा व अन्य पुलिस टीम के साथ गांव कुतुबपुर निवासी बलराम उर्फ बल्लू पुत्र नकली सिंह के घर पर छापा मारा। तो यहा पर पुलिस को अवैध शराब की भट्टी चलती मिली।पुलिस को देखकर भट्टी चला रहे शराब माफियाओं में भगदड़ मच गई और सब वहाँ से  भागने का प्रयास करने लगे।। जिस पर  पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए मौके से घर के मालिक बलराम व एक अन्य रामपाल पुत्र रामकिशन निवासीगण ग्राम कुतुबपुर को थाना मीरापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 55 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व तीव्रता बढ़ाने हेतु प्रयोग में लाये जा रहे दो किलो यूरिया, लाहन व शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीली,पाईप आदि बरामद किये।पुलिस ने शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया। तथा पकड़े गए दोनों आरोपियों थाने लेकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच