मेरठ में धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया

 मेरठ में धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्य्क्षता राजसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ओर संचालन डॉ नवीन गुप्ता जी ने किया.
वेबिनार में मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और मुख्य वक्ता कैराना से लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी विशिष्ठ अतिथि गढ़ से विधायक कमल मलिक रहे.
सभी वक्ताओं ने क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला, ओर धन सिंह कोतवाल जी के जीवन/संघर्ष से प्रेरणा लेती बातो पर प्रकाश डाला.
वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार राकेश आर्य  और राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने क्रांति के अग्रदूत धन सिंह कोतवाल जी के नाम पर पेरेफिल एक्सप्रेस हाइवे अथवा कासना से मेरठ हाइवे का नाम धन सिंह कोतवाल जी के नाम पर रखने की माँग सरकार से की.
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने कहा कि 1857 की क्रांति मेरठ छावनी से शुरू हुई थी,मेरठ कोतवाल के रूप।में तैनात धन सिंह गुर्जर ने आस पास के 30000 लोगो को लेकर मेरठ की दोनों जेलो को तोडकर 839 कैदियों को छुड़ा लिया,मेरठ में अंग्रेज अफसर मारे गए या उन्हें कैद कर लिया गया,यहाँ उन्हें अपने मित्रों के यहाँ छुपना पड़ा, मेरठ छावनी ओर शहर में अंग्रेजी साम्रज्य के आतंक का सिक्का समाप्त कर मेरठ से दिल्ली की ओर चल दिये,अगले दिन दिल्ली सम्राट बहादुरशाह जफर के दिल्ली दरबार पहुंच गए,रास्ते मे हिंडन नदी पर धन सिंह कोतवाल ओर अंग्रेजों में डटकर मुकाबला हुआ,वहाँ बड़ी संख्या में भारी नरसंहार हुआ,लेकिन ये वीर भारत माता को फिरंगियों से मुक्त कराने को शहीद हो गए.
वेबिनार में 13 राज्यो के सर्वसमाज के लोगो ने हिस्सा लिया और धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान एवं संस्थान के चैयरमेन श्री तस्वीर सिंह चपराणा एवं श्री्ीी्ी्ीी् शोभित चपराणा द्वारा आयोजित की गई वेबिनार की खुले दिल से सराहना की गईं ओर शुभकामनाएं दी गई.
वेबिनार में मुख्य रूप से श्री रामपाल सिंह मुज़फ्फरनगर, भोपाल सिंह पांचली खुर्द, पुष्पेंद्र कुमार,श्री सरजीत सिंह पूर्व प्रमुख, श्री यतेंद्र कटारिया अमरोहा,श्री मुकेश चौधरी सहारनपुर श्री राकेश राणा ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच