मोहल्ला मुन्नालाल में पालिकाध्यक्ष ने बांटा राशन


मवाना!(अनिल शर्मा )नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया  ने सोमवार को गरीब बस्तियों में जाकर 200 से अधिक गरीबों को  बेसहारे परिवार को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद सामग्री वितरण की पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने बताया कि सोमवार को वह अपने नगर पालिका टीम के साथ मोहल्ला मुन्नालाल, भैसा रोड स्थित मलिन बस्तियों में  मोहल्ला कल्याण सिंह में पहुंचे जहां 150 से अधिक गरीब असहाय परिवारों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद सामग्री वितरित की गई जिसमें उनके द्वारा 6 किलो आटा 1 किलो चीनी 1 किलो दाल एक पैकेट नमक 1 लीटर तेल 5 किलो बासमती चावल 4 किलो सब्जी वितरित की गई  मोहल्ले के लोगों ने चेयरमैन को धन्यवाद दिया।  सभी लोग बड़े खुश हुए इस मौके पर मोहम्मद अयूब कालिया  ने लोगों को बताया कि हमें लोक डाउन का लगातार पालन करना है पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना है I


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच