नारंगपुर गांव से 18 लोगों को भेजा क्वारन्टीन सेंटर


अहमद हुसैन


सरधना। सरूरपुर के गांव नारंगपुर निवासी सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके कांटेक्ट में आए 18 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेस करने का काम किया है जिनका बुधवार को स्वास्थ्य विभाग तथा डब्ल्यूएचओ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए जनता इंटर कॉलेज खेतवाड़ी में क्वॉरेंटाइन किए गए सभी 18 लोगों की सैंपलिंग करके जांच के लिए भेजी गई जिनकी जांच रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी इसे लेकर आशंका जताई जा रहा है कि पॉजिटिव की संख्या बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि गांव नारंगपुर निवासी  मेरठ की मंडी से सब्जी लाकर गांव में फेरी लगाकर बेचने का काम करता था जो बुधवा मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसपर सेपीलिंग किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे गांव से एंबुलेंस के जरिए मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया था जबकि उसके परिजनों व कांटेक्ट में आने वाला 18 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेस किया था इन सभी 18 लोगों को जनता इंटर कॉलेज खेतवाड़ी में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में14 दिनों के लिए भेज दिया गया था बुधवार को डॉ प्रभारी चिकित्साधिकारी रोहटा डॉ विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्वारन्टीन किए गए सभी 18 लोगों की सैंपलिंग बुधवार को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज  भेज दी गई है इन सभी की जांच रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी इसके अलावा भी गांव मेंपॉजिटिव के कांटेक्ट में आने वाले लोगों को ट्रेस करने के लिए सर्वे किए जा रहा है वहीं दूसरी ओर हॉटस्पॉट में शुमार गांव बैरिकेडिंग कर के रास्ते सील किए गए हैं और पुलिस बल की तैनात की गई है थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गांव के रास्तों को बंद किया गया है पूरे गांव को सील कर ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है पुलिस प्रशासन पूरे गांव पर नजर रखे हुए हैं माना जा रहा है कि गांव में कॉन्टैक्ट पर्सन होने के कारण जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन फ़िक्रमंद है और हर संभव प्रयास किया  जा रहे हैं  अगर कोई पॉजिटिव कंट्रेक्ट वाला मरीज यहां हो तो उस को जल्दी तलाश कर लिया जाए इसको लेकर स्वस्थ विभाग अलर्ट है ।
--------
अहमद हुसैन


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच