नशेडी ट्रैक्टर ट्रोली चालक ने पुलिस की जीप मारी टक्कर,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी।
- पीछा कर पुलिस ने बस स्टैंड चोकी पर पकड़ा
मवाना। लाकडाउन को लेकर सख्ती से निपटने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस की जीप को फलावदा तिराहे पर नशे में धुत गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रोली चालक ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद भागने आरोपी ट्रॉली चालक मौके से भागने लगा, टक्कर लगने से जीप में सवार पुलिसकर्मी बाल बाल बच गये। पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर ट्रोली चालक को दबोच लिया ओर थाने ले गए, जहाँ आरोपी पक्ष से लोगो के आने पर आरोपी द्वारा माफ़ी मांगने, एवं नुकसान की भरपाई कराये जाने पर पुलिस ने छोड़ दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी अपनी पुलिस टीम को लेकर नगर क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराने के लिए सडकों पर भ्रमण कर रहे थे। फलावदा रोड पर गांव खेडी मनिहार की तरफ से आये गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रोली चालक ने फलावदा तिराहे पर खड़ी पुलिस की जीप को उड़ाने का प्रयास किया गया लेकिन इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी व पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए युवक का पीछा किया। पुलिस के पकड़े जाने पर युवक शराब के नशे में मिला। पुलिस शराबी युवक को पकड़ कर थाने ले गई ओर कार्रवाई के निर्देश दिये। पकडे गए युवक ने टक्कर के बाद हुए जीप में नुकसान की भरपाई कर क्षमा मांग ली।