पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय बाईक में आग लगी।बड़ा हादसा होते होते बचा।बाईक में आग लगने से भगदड़ मची। सेल्समैनों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाई
नईम चौधरी
मीरापुर।बीआईटी पुलिस चौकी के निकट स्थित पेट्रोल पम्प पर बाईक में पेट्रोल भरा रहे सिख की बाईक में आग लग गई आग लगने से मौके पर भगदड़ मच गई।बाईक सवार सिख झुलसने से बाल बाल बच गया।पेट्रोल पम्प के सेल्समैनों ने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया।जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय होते होते टल गया।जब मीरापुर थाने की बीआईटी पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित सुखमणि फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डलवाने आये एक सिख की बाईक में आग लग गई।हुआ यूं कि रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम आलमपुर निवासी सिख नाहरू पुत्र जोगा सिंह अपनी बाईक में पेट्रोल डलवाने उक्त पेट्रोल पम्प पर आया था जैसे ही सेल्समैन ने उसकी बाईक में पेट्रोल डाला तभी अचानक बाईक के किसी पार्ट में शॉर्ट सर्किट होने से बाईक में आग लग गयी।और कुछ ही पल में आग ने तेजी पकड़ ली।जिस पर बाईक सवार सिख बाईक को छोड़कर कूद गया।बाईक पर आग लगने से पेट्रोल डलवा रहे अन्य लोगों में भगदड़ मच गई।सेल्समैनों ने आनन-फानन में बाईक पर मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाया।जिस कारण एक बड़ा हादसा होते होते बच गया यदि बाईक में लगी आग पास ही स्थित पेट्रोल की मशीन को अपनी चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।