रोहटा के सब्जी विक्रेता के परिजनों सहित 50 सब्जी विक्रेताओं थर्मल स्क्रीनिंग 


रोहटा : जनता इंटर कॉलेज कैथवाड़ी में क्वॉरेंटाइन किए गए नारंगपुर रोहटा के सब्जी विक्रेता के परिजनों कि रविवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच की गयी। वहीं दूसरे प्रदेशों से पहुंचे मजदूर व अन्य सब्जी विक्रेताओं सहित लगभग 50 लोगों की विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीन की की गई। गौरतलब है कि रोहटा के सब्जी विक्रेता के 9 परिवार वालों की रविवार को स्वास्थ्य की जांच की गई और नारंगपुर गांव के सब्जी विक्रेता के सभी संपर्क वाले लोगों को भी स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अलावा कोरोना सुरक्षा समिति कैथवाड़ी के आग्रह पर स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों द्वारा कैथवाड़ी स्थित मेजर आसाराम कन्या जूनियर स्कूल में सब्जी बेचने वालों व दुकानदारों की गहनता से जांच की गई। डॉक्टरों द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व घरों से बाहर निकलने की अपील की इस दौरान 50 लोगों की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहटा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विपिन कुमार डॉक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों की जांच की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान सुधीर त्यागी,अतुल त्यागी,गौरव शर्मा,धीरज त्यागी,बिट्टू त्यागी,अंकित वर्मा, विपिन त्यागी व पिंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।


--------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच