रोजेदारों को बाटी खाद्य सामग्री

 


(अहमद हुसैन)


सरधना।विद्यार्थी विकास मंच के पदाधिकारियों ने रमजान को नजर में रखते हुए मुस्लिम क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का वितरण किया अध्यक्ष फैय्याज अहमद के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी सर्वप्रथम नगर के मोहल्ला गोमतीनगर पहुंचे और जरूरतमंद रोजदार घरों में  खाद्य सामग्री  किट के साथ साथ ही स्वनिर्मित तिरंगे मास्क भी बांटने पहुँचे तो गोमतीनगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत व सम्मान किया । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं निर्मित तिरंगा माॅस्क वितरित कर देश भक्ति ,मेरा भारत मेरा गौरव, जागरूकता का संदेश दिया ।  तिरंगा माॅस्क लगाकर सभी ने गर्व का अनुभव किया । मौहल्ला धर्मपुरा, गौमतीनगर व ग्राम ठेहरकी में घर-घर जरूरतमंदो को राशन किट देकर सहायता  की। संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने कहां अपने देश का सम्मान बढ़ाये व घर से बाहर निकलने पर माॅस्क जरूर लगाये तथा सोशल डिस्नेटेंसिग का भी पालन करने की अपील की इस अवसर पर संस्था महासचिव
शाहवेज अंसारी ने कहा के आज हमारे मुल्क में कोरोना जैसी आपदा अपना कहर बरपा किया हुआ है हमें इससे बचने के लिए जो जरूरी सावधानियां हैं उन पर अमल करना होगा। इस अवसर पर रिहान मलिक शेखर त्यागी आदि पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया
------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच