सैकड़ों  गरीब-असहाय परिवारो को चेयरमैन अय्यूब ने बांटा राशन 


- गरीब की सेवा करना सर्वोपरि 
मवाना।  गरीब की सेवा करना सर्वोपरि * को लेकर नगरपालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया ने रमजान माह में अपने श्रोत से नगर की मलिन बस्ती में पहुंच कर करीब डेढ़ सौ गरीब और  असहाय परिवारों को खाने का राशन वितरण किया ओर घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की।  नगरपालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया ने कहा कि रमजान माह एक इबादत का महीना है। रमजान माह में इस्लाम धर्म में  गरीब की सेवा करना सर्वोपरि बताया गया। सोमवार को चेयरमैन अय्यूब कालिया ने नगर की मलिन बस्ती में पहुंच कर डेढ़ सो गरीब और असहाय परिवारों को राशन का वितरण किया ओर घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील कर लाकडाउन का पालन करने की अपील की। इसके अलावा। नगर पालिका चेयरमैन अयूब कालिया ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर नगर के सेंट्रो पर कॉल एंड टाइम जमाती हो एवं प्रवासी मजदूरों को रिहाई करने के लिए मांग पत्र भेजा।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच