समाज सेवी महिला ने दान किए मास्क

 


अहमद हुसैन


 स्वयं सिलाई कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए वितरित किए मास्क।सरधना  सामाजिक संस्था विद्यार्थी विकास मंच को समाज सेवी सन्तलेश पाल ने स्वयं सिलाई कर कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए 250 माॅस्क संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद व उपाध्यक्ष शेखर त्यागी को नगर में वितरण करने के लिए सौंपे ।
 सन्तलेश पाल मौहल्ला छावनी में रहकर अपना घर परिवार चलाती है । कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए उनके मन में समाज को जागरूक कर माॅस्क बनाकर संक्रमण से बचाने का जज्बा आया । बस क्या था अपनी सहयोगियों सुनीता , देवी गौड व सपना के साथ माॅस्क बनाकर वितरित करने का बीड़ा उठाया । और फिर विद्यार्थी विकास मंच के पदाधिकारियों को बुलाकर माॅस्क वितरित करने के लिए सौंपे । संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने सन्तलेश व उनकी सहयोगियों का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और उनको बधाई दी ।
----


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच