संक्रमण से बचाव को जरूरतमंदो को भोजन के साथ बांटे कपड़े 

(Anil sharma)मवाना। कोरोना वायरस के बाद चल रहे लाकडाउन के बाद भाजपा युवा नेता अर्जुन काली ने अपनी टीम के साथ दस लोगो को कपड़े वितरित करने के साथ साथ भोजन का भी वितरण किया। पूर्व विधायक लाकडाउन के बाद से पिछले एक माह से मोदी योगी रसोई में गरीबों को भोजन मुहैया कराने में जुटे हैं। गुरूवार को नगर में मोजूद  मंदबुद्धि एवं जरूरत मंदो के पास पहुंचकर कपड़े वितरित किये। पूर्व विधायक गोपाल काली जहाँ गरीबों को लाकडाउन में अपने प्रयास से गरीब परिवार को भूखा नहीं रहने के लिए मोदी योगी रसोई में भोजन तैयार उसका वितरण कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर उनके बेटे भाजपा युवा नेता अर्जुन काली भी यात्री शेड व सड़क किनारे रह रहे मंदबुद्धि लोगों को स्नान कराकर उनकों कपड़े मुहैया कराकर खाना भी खिला रहे हैं । कहा कि कपड़ो की बहुत आवश्यकता हैं क्योंकि काफी लंबे समय से ये लोग बिना धुले और गंदे कपड़ो में दिखाई देते हैं ऐसे में इन लोगो को संक्रमण से बचाव के लिए नए कपड़ो की जरूरत हैं क्योंकि इन लोगो को भी संकमण का खतरा हैं और इनका गंदगी से और बीमारी न फैले इस लिए इन्हें कपड़े वितरित किये ।


अर्जुन काली ने बताया कि हम उन सभी लोगो को कपड़े बाटेंगे जो मंदबुद्धि  हैं और यात्री सेड आदि में जीवन यापन करते हैं इस कड़ी में हमने किला स्टैंड पर भी एक मंदबुद्धि व्यक्ति को बाल आदि कटवाकर उसे नए कपड़े पहनाये। शिवेंद्र कुमार,अवनीश कुमार,नीरज कुमार आदि साथ रहे।


 


मंदबुद्धि लोगों को कपड़े देते भाजपा नेता अर्जुन काली। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच