सरधना फिर हुआ हॉटस्पॉट,मिला एक और पॉजिटिव

 


अहमद हुसैन


सरधना में फाल आढ़ती पाया गया कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप सरधना फिर से हुआ रेड जॉन में शामिल।प्रशासन ने किया सील ।
 सरधना में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने  की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने इलाके को बेरिकेटिंग करते हुए सील कर दिया है । साथ ही लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है ।
बतादें कि सरधना फल सब्जी मंडी से तीन दिन पूर्व 15 लोगों को नगर के लोक प्रिया कॉलेज में क्वारंटाइन के लिए भेजा गया था। जिनकी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी गयी थी जिनमे से शुक्रवार की दोपहर तक 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी । चिकित्सक के मुताबिक़ एक व्यक्ति डाउटफुल था जिसकी जाँच दुबारा की गयी। शुक्रवार देर शाम नगर के मोहल्ला कस्साबान निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पोजेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सरधना सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ इकबाल के घर पहुंचे और उसके परिवार के सभी 9 सदस्यों की सैंपलिंग करने के साथ उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा गया। पुलिस प्रशासन ने तुरंत एक्शन मोड़ पर आकर मोहल्ला कस्साबान के साथ पीरजादगान भुलारिया शेखान कहारान आदि को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया। उपजिलाधिकारी की और से फल सब्जी परचून आदि के सभी पास तुरंत निरस्त कर दिए गए सब्जी मंडी को भी बंद करने व सरधना में सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक खुलने वाली दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया। सरधना फिर से अघोषित कर्फ्यू की श्रेणी में आगया है। 
बतादें कि मेरठ में दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गई है। मेरठ के फल कारोबारी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ मण्डी से 63 लोगों की सैंपलिंग कराई थी। यानी सब्जी बेचने वाले दर्जनभर से अधिक लोग ही कोरोना संक्रमित निकले और यहां से एक बड़ी कोरोना चेन पूरे इलाके में बन गई है। अब मंडी से जुड़े कारोबारियों का पता लगाया जारहा है। इसी कड़ी में सरधना मंडी से जुड़े 100 से अधिक कारोबारी मेरठ मंडी में आते जाते रहे है। 
सुरक्षा की दृष्टि से सरधना स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने सरधना मंडी से दो दिन पूर्व फ़िलहाल 15 लोगों को सरधना के लोकप्रिया इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजा था।  जिनकी सैंपलिंग कराइ गयी 15 लोगों में से 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई है एक व्यक्ति पोजेटिव पाया गया। डॉ राजेश कुमार ने बताया की अब मंढी से जुड़े कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हे क्वारंटाइन किया जायेगा जिनकी सैंपलिंग कराइ जायेगी।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच