सरकार एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को दें नौकरी :उपजा

कोरोना से पत्रकार की मृत्यु दुखद, पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखे


 लखनऊ। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स(इंडिया) व उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) ने कोरोना से आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु को दुखद बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। 



नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स(इंडिया) के राष्ट्रीय सचिव व उoप्रoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) के प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मृतक पत्रकार के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें। कोरोना से उत्तर प्रदेश में किसी पत्रकार के निधन की यह पहली घटना है।



उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में पत्रकार वारियर्स की तरह जान जोखिम में डाल कर दिन रात मेहनत कर रहे हैं और सरकार के जनकल्याण के कदमों, फैसलों की जानकारी के साथ साथ जनता को महामारी से बचाव के लिए निरंतर जागरूक भी कर रहे हैं।



उपजा के प्रान्तीय अध्यक्ष मुकेश वत्स ने कहा कि अफसोस की बात है कि उपजा ने प्रदेश सरकार को 12 सूत्रीय ज्ञापन देकर सभी पत्रकारों को एक करोड़ का बीमा कवर देने की मांग की थी। इस मांग पर प्रदेश सरकार से अविलंब विचार कर सकारात्मक कारवाई की अपेक्षा है। पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखते हुए उनकी समुचित सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को उठानी चाहिए। 



श्री वत्स ने कहा कि सभी पत्रकारों को बीमा कवर के साथ ही इस महामारी से जीवनहानि होने की दशा में पीड़ित पत्रकार के परिजनों को मुआवजे व नौकरी का प्रावधान किया जाना चाहिए तथा शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर  प्रदेश के सभी पत्रकारों को 25 हजार रुपयें महावार पेंशन देनी चाहिए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच