स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट एरिया व थाने में की पुलिस की थर्मल स्केनिंग

 


कोरोना वायरस के चलते पुलिसकर्मियों ने कराई अपनी थर्मल स्कैनिंग।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉट स्पॉट एरिया के साथ साथ सभी स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की जाँच की।


नईम चौधरी


मीरापुर।  कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कस्बे में सर्वे कर रही है।गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मीरापुर थाने के इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग की।
मीरापुर की इमलियाँन मस्जिद में ठहरी जमात में शामिल तीन जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मीरापुर को हॉट स्पॉट में शामिल किया गया है।जिसके चलते पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है।तथा स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों टीमें मीरापुर में डोर टू डोर सर्वे व जाँच के कार्य मे लगी है।गुरुवार को डॉ मर्दान खान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह मीरापुर थाने पहुँची और सबसे पहले यहाँ मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह की थर्मल स्कैनिंग की।इसके बाद टीम ने एसएसआई कर्मबीर सिंह,कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा,एसआई सुनील कुमार गौतम, योगेन्द्र सिंह समेत थाने के समस्त स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग की बाद में टीम ने हॉट स्पॉट एरिया में डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग की व जाँच की।इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने स्वयं आगे आकर अपनी थर्मल स्कैनिंग कराई। बाद में टीम ने क़स्बे में सभी स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की वहाँ जाकर थर्मल स्कैनिंग की।थर्मल स्कैनिंग में सभी स्वस्थ पाए गए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच