स्याना पुलिस कर रही है दिव्यांगों की खिदमत

 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। जिसमे गरीब लोगों, मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आने लगी है। स्याना पुलिस द्वारा समय समय पर गरीबों को राशन व खाने पीने के सामान मुहैया कराये जा रहे है। शासन के निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशे की जा रही है।
     कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ०नि० राजबहादुर राठी व बिजेंद्र कुमार शर्मा लॉकडाउन में गरीबों में राशन बाँट कर उनकी मदद कर रहे हैं।  कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बुजुर्ग गरीब महिलाओं, दिव्यांगों को लॉक डाउन के शुरुआती दौर से ही राशन बाँट रहे हैं।
     उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी ने ड्यूटी के दौरान एक रिक्शा चालक को परेशान देखा तो उससे बात करने पर पता चला कि रिक्शा चालक के सामने रोजी रोटी का संकट है और ऐसे लॉक डाउन में कोई सवारी भी नही मिल रही। जिससे आहत होकर उ०नि० राजबहादुर राठी ने स्याना के सभी रिक्शा चालकों को बुलाकर राशन दिया था। 
     उसी क्रम में उ०नि० राजबहादुर राठी ने कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में दिव्यांग को नहला-धुला कर कपडे पहनवाये और उसे खाद्य सामग्री मुहैया कराई। कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम अपनी ड्यूटी के साथ साथ गरीबों की मदद करने में भी आगे है। 
     कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। किसी भी समय हमारी टीम के किसी भी सदस्य से खाद्य वस्तुओं के लिए संपर्क कर सकता है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच