स्याना पुलिस को मिली सफलता, पकड़ा अंतर्जनपदीय वाहन चोर
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 1 इन्वर्टर बरामद किया गया।
स्याना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया जिसपर वे बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। उक्त तीनों युवक बाग़ की तरफ भाग गए, जिनका पीछा कर चिंगरावठी चौकी के पास से अंतर्जनपदीय चोर लियाकत पुत्र शौकत निवासी ग्राम नयाबांस थाना स्याना को गिरफ्तार किया जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त लियाकत शातिर किस्म का अंतर्जनपदीय चोर है जिसके खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न मुक़दमे दर्ज हैं।
पकड़े गये अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने बीबीनगर रोड स्थित बिजलीघर के सामने पड़े खंडहर से चोरी की मोटरसाइकिल व उसके घर से इन्वर्टर बरामद कर लिया है। जिनमे से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो थाना कविनगर व एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर थानाक्षेत्र स्याना से चोरी की गयी थी जिनके संबंध में प्राथमिकी सम्बंधित थानों में दर्ज है। पकड़े गये अभियुक्त ने बाकी बची मोटरसाइकिलों को जनपद बुलन्दशहर, ग़ाज़ियाबाद व नोएडा क्षेत्रो से चुराया जाना बताया है जिनके बारे में पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० राजबहादुर राठी, सचिन कुमार, बिजेंद्र कुमार शर्मा हेडकांस्टेबल विपिन त्यागी, कॉन्स्टेबल मोहित मलिक व अमित कुमार शामिल थे।