विभाग की टीम ने की मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग


अहमद हुसैन


सरधना।किनौनी शुगर मिल में पेराई बंद। मिल में काम कर रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की वापसी हेतु थर्मल स्क्रीनिंग। किनौनी शुगर मिल में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मजदूरों के थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए कोरोना की जांच करके उन्हें दूसरे प्रदेशों के लिए भेज दिया।गौरतलब है कि उन्होंने शुगर मिल में कई सौ प्रवासी मजदूर कार्य करते हैं जिनकी प्रदेश सरकार की ओर से चलाएगी योजना के तहत घर वापसी हेतु बसों से वापस भेजने के लिए कार्य किया जा रहा था। इसे लेकर सोमवार की सुबह स्वास्थ विभाग की टीम किनौनी शुगर मिल पर पहुंची और 120 प्रवासी मजदूरों के थर्मल स्क्रीनिंग व कोरोना अधिक जांच करते हुए उन्हें क्लीन चिट दी। इस दौरान सभी मजदूरों का चेकअप किया गया और उन्हें क्लीन चिट देते हुए वतन घर वापसी के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा और सभी सोशल डिस्टेंससिंग को ध्यान में रखते हुए जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में आशुतोष शुक्ला,मोहित कुमार व  उमेश कुमार आदि मौजूद रहे जिन्होंने सभी मजदूरों के थर्मल स्क्रीनिंग करके क्लीनचिट दी।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच