हादसे-ऑनर किलिंग में उलझी युवती की मौत , ग्रामीण की शिकायत पर दौड़ी पुलिस
मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर में एक माह पूर्व हुई युवती की मौत के मामले में उस समय नया मोड आ गया, जब कुछ ग्रामीणो ने पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर लडकी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। इनका कहना था कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते इन लोगों ने हत्या करके शव को दफना दिया। इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जांच की बात कही है। ग्राम खुसरोपुर निवासी युवती की एक माह पहले मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि युवती छत पर कपडे फैलाने गई थी। अचानक ही वह नीचे गिर गई और उसकी चोट लगने एवं हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। लगभग एक माह बाद गांव के ही वीरसैन पुत्र भागमल ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि मृतक युवती की दोस्ती गांव के ही अनस के साथ थी। लडकी चरथावल के जयहिन्द कालिज में पढ़ती थी। जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने अपने परिजनों से प्रेमी के साथ विवाह की शर्त रखी तो उसकी हत्या कर दी गई। वीरसैन ने दी गई तहरीर में अनस पुत्र उस्मान, उस्मान पुत्र अहसान, गुफरान पुत्र अहसान व सोनी पुत्र वसी के साथ ग्राम प्रधान मोहन पुत्र इरशाद व मोईद पुत्र बाबू के साथ मिलकर कर दी और शव को चुपचाप दफन भी कर दिया। वीरसैन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उसने खुद लडकी के गले पर नीले निशान देखे थे। आरोप है कि युवती की हत्या गला घोटकर की गई। वीरसैन ने तहरीर में बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग का है।
कहीं प्रधानी के चुनाव से जुडा तो नहीं मामला
मुस्लिम युवती की मौत के मामले में तहरीर वीरसैन की ओर से आयी तो पुलिस भी बारिकी से जांच में जुट गई। इस मामले में ग्राम प्रधान को भी नामजद कराते हुए तहरीर दी गई है। ग्राम प्रधान की मौजूदगी दर्शाने के पीछे माना जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि यह मामला प्रधानी के चुनाव की वजह से बनाया गया हो।