पालिका लिपिक पर निलम्बन की गाज

 पालिका चेयरपर्सन ने लिपिक को किया निलम्बित




अहमद हुसैन 

सरधना नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने गुरुवार को एसडीएम अमित कुमार भारतीय और प्रभारी ईओ की सस्तुति पर नगर पालिका के लिपिक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। उन पर अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने, समय से कार्यपूर्ण न करने के अलावा सरकारी संपत्ति पर कब्जा कराने में संलिप्तता समेत लाइसेंस फीस वसूली न करने पर पालिका को आर्थिक क्षति पहुचाने के आरोप है। पूर्व में भी उनके काम में लापरवाही के चलते तत्कालीन ईओ ने भी उन्हें नोटिस जारी कर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नही हुआ। इसी को लेकर गुरुवार को चेयरर्सन ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए है। चेयर पर्सन सबीला अंसारी ने बताया की निलम्बन के दोरान उन्हें नियमानुसार वेतन और भत्ते देय होंगे।


अहमद हुसैन

True story

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच