किसान के साथ समाजसेवा में भी नाम कमाया है भाकियू ने
भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन , ने किसान मजदूरों की समस्याओं के साथ-साथ समाज सेवा में भी लगातार नाम कमाया है ।
भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत लगातार समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जहां अप्रैल-मई माह में कोरोना महामारी के दौरान भारत में मौतों की बढ़ती संख्या से अचानक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, डर के मारे लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे ।
तथाकथित सत्ता के संगठनों से जुड़े लोग भी सिर्फ विज्ञप्ति देकर समाज सेवा में जुड़े रहने का दायित्व निभा रहे थे।
ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के इस युवा तुर्क गौरव टिकैत ने संगठन से जुड़े किसान चिंतक कमल मित्तल,संघर्षशील राजीव बालियान,अक्षय अहलावत आदि के साथ मिलकर कोविड महामारी के चलते जब लोग ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सय उपकरणों की कमी के कारण मौत के मुंह में समा रहे थे।
ऐसे में गौरव टिकैत उनके साथियों ने किसी भी तरह ऑक्सीजन गैस एवं अन्य जरूरी चिकित्सय उपकरण मुहैया कराकर मुजफ्फरनगर जनपद ही नहीं दूसरे जनपदों के कई ग्रामीण अंचलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 वार्ड के रूप में परिवर्तित करा कर अनेकों लोगों की जान बचाई।