16 अक्टूबर को होगा स्टार अवार्ड मॉडलिंग शो

 



मेरठ। यश पाखी फिल्म प्रोडक्शन की ओर से मिस्टर एंड मिस इंडिया साइनिंग स्टार अवार्ड मॉडलिंग शो का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार को घंटाघर रोड स्थित फैशन हब में पत्रकारवार्ता हुई। 

मीडिया कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए डायरेक्टर यश कुमार व टीम मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रवीण कुमार उर्फ चुलबुल पांडेय ने बताया कि आयोजन 16 अक्टूबर को शॉप्रिक्स मॉल के पास वीनस गार्डन में होगा। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल मौसमी उदेसी चीफ गेस्ट होंगी। मौसमी उदेसी मॉडलिंग शो की जज होंगी। ज्यूरी जज में माही चौधरी शिरकत करेंगी। स्पेशल डांस पंडित अराध्या के द्वारा किया जाएगा। बताया कि दो दिन बाद ऑडिशन होगा, जिसमें मॉडल का चयन शो के लिए किया जाएगा। बताया कि शो की एंकरिंग मिस इंडिया रह चुकी जेज करेंगी। बताया कि शो में जितने भी कलाकार आएंगे वो सभी बॉलीवुड से होंगे। प्रेसवार्ता में नूर मोहम्मद, अर्शी खान, संदीप पांडेय, नितिन भारद्वाज, मनोज, शुजाऊद्दीन सलमानी आदि मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच