मोरना ब्लॉक प्रमुख सहित 3 को भेजा गया जेल
डॉ. फल कुमार पंवार
मुज़फ्फरनगर।गांव करहेडा निवासी पूर्व एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख समेत तीन आरोपियों ने कुर्की की कार्रवाई को देखते ही न्यायालय में समर्पण कर दिया। गैंगस्टर कोर्ट ने आरोपियों के न्यायालय में हाजिर नही होने पर कुर्की के वारंट जारी किए थे।
मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में गत 26 फरवरी 2003 में शराब के ठेके पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में दूसरे राज्यों की अवैध शराब व बोतल के ढक्कन बरामद कर मौके से सेल्समैन राजेंद्र निवासी रामपुर तिराहा थाना छपार व किशन शर्मा निवासी बडचोर, थाना सिंधी जिला लुबंनी नेपाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गांव करहेडा के अनिल राठी ब्लाक प्रमुख मोरना, पूर्व प्रमुख ब्रह्मपाल सिंह, राजीव, सुनील, बेहडा सादात के पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह, सुशील मूंछ निवासी मथेडी थाना रतनपुरी के विरुद्ध अपराध संख्या 60 वर्ष 2003 में धारा 60, 420, 467, 468, 254, 255, 257, 436 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिसमें आरोपियों ने कोर्ट से स्टे ले लिया था। गैंगस्टर कोर्ट ने स्टे पूरा होने के बाद आरोपियों को 30 सितंबर तक कोर्ट में हाजिर नही होने पर कुर्की के आदेश कर दिए। जिसमें 26 सितंबर को गांव बेहडा सादात के पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह, सुनील, राजेंद्र ने कोर्ट में समर्पण के बाद जेल चले गए। सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बतायाकि बुधवार को पुलिस फोर्स व पीएससी बल गांव करहेडा में आरोपियों ं के घरों की कुर्की करने पहुंची तो वहां मौजूद परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है जिसके बाद पुलिस टीम वापिस आ गई।