4 अक्टूबर से होगा शुरू द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल
प्राइम मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सस, 75000 से अधिक लोकल दुकानें होंगी शामिल
नोएडा। अमेजन डॉट इन का फेस्टिव इवेंट द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 इस बार 4 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। लघु मध्यम उद्यमों को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए अमेजन जीआईएफ 2021 लाखों छोटे विक्रेताओं को समर्पित है, जिसमें 450 शहरों की 75,000 से अधिक लोकल दुकानें शामिल हैं, जो देशभर के ग्राहकों को अपने उत्पादों के अद्वितीय चयन की पेशकश करती हैं। जीआईएफ 2021 विभिन्न अन्य कार्यक्रमों जैसे अमेजन लॉन्चपैड अमेजन सहेली अमेजन कारीगर के तहत अमेजन विक्रेताओं के उत्पादों के साथ ही साथ सभी श्रेणियों में शीर्ष भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस घोषणा पर बोलते हुए मनीष तिवारी वाइस प्रेसिडेंट अमेजन इंडिया ने कहा इस साल का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्थानीय दुकानों और लघु एवं मध्यम विक्रेताओं की दृढ़ता का जश्न है हम उनकी भावना से अभिभूत हैं और विशेषकर महामारी के कारण उत्पन्न हालिया चुनौती को देखते हुए उनके साथ भागीदारी करने एवं उनकी वृद्धि में मदद करने के लिए मिले अवसर से हम खुश हैं हम अपने ग्राहकों को व्यापक चयन मूल्य एवं सुविधा, उनके रुखुशियों के डिब्बे की फास्ट डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर नए-नए प्रयास जारी रखते हैं ताकि वे अपने घर पर आराम और सुरक्षा के साथ फेस्टिव सीजन के लिए तैयारियां कर सकें। अमेजन इंडिया द्वारा वित्त्पोषित और नील्सन द्वारा आयोजित हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक अमेजन डॉट इन पर विक्रेता इस फेस्टिव सीजन के लिए आशावादी हैंऔर सर्वे में शामिल 98 प्रतिशत विक्रेताओं का कहना है कि टेक्नोलॉजी को अपनाने और ई-कॉमर्स ने उनके व्याापार को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है सर्वे में शामिल 78 प्रतिशत से अधिक अमेजन विक्रेताओं ने नए ग्राहकों तक पहुंचने 71 प्रतिशत ने अपनी बिक्री में वृद्धि होने और 71 प्रतिशत ने अपने व्यवसाय में सुधार का उल्लेख फेस्टिव सीजन से उनकी शीर्ष अपेक्षाओं के रूप में किया हैं।
ये होंगे शामिल
द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग, वनप्ल्स, शाओमी, सोनी, एप्पल, बोट, लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, बीबा, एलेन सॉली एडिडास, अमेरिकन टूरिस्टर, प्रेस्टीज, यूरेका फोब्र्स, बॉश, पिजन, बजाज, बिग मसल्स , लक्मे, मेबलिन, फॉरेस्ट इसेंशियल्स, द बॉडी शॉप, वाउ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज, पेडीग्री, सोनी पीएस5, माइक्रोसॉफ्ट एक्स बॉक्स, हैसब्रो, फनस्कूल, फिलिप्सं, वेगा और अन्य के 1000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च शामिल होंगे।