भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने मनाई पंडित दीनदयाल जयंती
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पश्चिम क्षेत्र द्वारा ''एक शाम दीनदयाल जी के नाम'' काव्य संध्या का आयोजन किया गया । काव्य संध्या में पधारे कवि मनोज कुमार मनोज , विजय प्रेमी, सुबोध गर्ग , सुमनेश सुमन जी के साथ क्षेत्रीय संयोजिका नीता गुप्ता जी ने दीप प्रज्ववलं करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में कवियत्री कोमल रस्तोगी विजय प्रेमी सुबोध गर्ग जी व सांस्कृतिक के महानगर संयोजक मनमोहन भल्ला के साथ साथ अतिथि कवि मनोज कुमार मनोज जी के काव्य पाठ की विशेष प्रस्तुति रही । क्षेत्रीय संयोजिका नीता गुप्ता ने पंडित दीनदयाल जी की स्मृति में गीत गाकर प्रस्तुति प्रेषित की । कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कवि सुमनेश सुमन ने किया । कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष संगीता पंडित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय के अभय सिंह जी व मंडल अध्यक्ष विशाल कनोजिया को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के ब्रह्मदत्त जी प्रमोद आर्टिस्ट आचार्य वरुण दिशा दिनेश मोंटू कश्यप आदि शामिल रहे