जिसे अपना मानते हो, उससे अपना दर्द साझा करें: डॉ. भावना



माना कि जीवन मे बहुत सी परेशानियां हैँ लेकिन वो जीवन का एक हिस्सा हैँ ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस सूझ बुझ से उनका सामना करते हुए उन्हें सुलझाते  हैँ ये मानव जीवन हमें बहुत नसीब से मिला है इसे हमें जिंदादिली से जीना है जीवन के हर पल को यादगार बनाते हुए जीना है, कभी मन उदास हो तो अपने ध्यान के रुख को बदलिए पुरानी सुखद यादों केफोटो ग्राफ्स निकालिए यकीन मानिए आप दुख भूल जायेंगे और मन को बहुत हल्का महसूस करेंगे l खुद को कभी कमजोर ना समझो, संघर्ष  का नाम ही जीवन है नकारात्मक चीजों को अपने ऊपर हावी ना होने दो l आप पाओगे आप जीत रहे हैँ और आने वाली परेशानिया छोटी पड़ रही हैँ, किसी से अपने से आर्थिक सहायता मांगने मे शर्म  महसूस ना करें, समय कभी एक जैसा नहीं रहता  आज बुरा है तो कल अच्छा भी होगा नेक नीयत और ईमानदारी के साथ समय को ये सोच कर निकालो कि ये बुरा समय थोड़े  समय के लिए है, प्रसन्न रहने की कोशिस कीजिए नकारात्मक सोच आत्मघाती कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है इन सबसे दूर रहना है सरकारी नंबर 6390905002 पर भी कॉल करके  अपनी परेशानी बता सकते है सभी बाते  गोपनीय रखी जाती हैँ यकीन मानिए मानव जीवन बहुत खूबसूरत इसकी खूबसूरती  को महसूस कीजिए , स्वस्थ रहिए मस्त रहिए l

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच