प्रदर्शनी में दिखाया गया प्रधानमंत्री का सफर

 

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्पूर्ण जीवनव्रत पर आधारित एक परदर्शनी कैंट स्थित रामलीला ट्रस्ट भवन पर आयोजित की गई। 





इसमें तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी व उनकी टीम के समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता अपने मित्रों के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे, यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल पर आधारित इस प्रदर्शनी को देखा। मोदी के कैसे बाल्यावस्था से देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर संपूर्ण हुआ। और देश का नेतृत्व करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में क्या क्या बदला, यह सब इस प्रदर्शनी में दिखाया गया। जैसे कि अंतरिक्ष में आज भारत का दबदबा है, अब से पहले भारत अंतरिक्ष में और देशों की तुलना में कहीं भी नहीं टिकता था, इसी तरह गरीब तबके को आयुष्मान योजना के द्वारा इलाज का अधिकार मिला। जन धन योजना में गरीब तबके के जिनका आज तक कभी बैंक में अकाउंट नहीं होता था, उन सबके जीरो बैलेंस पर खाता खोले गए। काशी का कायापलट हुआ। आज की तारीख में काशी जानी-मानी तीर्थ नगरी बन गई है, इसी तरह गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। महिलाएं को धुए से दो-चार ना होना पड़े, इसके लिए उज्जवला योजना लाई गई। जिनके ऊपर छत नहीं थी उन्हें अपना प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिला, जिनके पास जमीन थी, मकान बना नहीं सकते थे, उनके लिए आर्थिक मदद दी गई। उनकी जमीन पर सरकार द्वारा घर बनवाए गए। पूरे देश में घर-घर शौचालय योजना को लागू किया गया। इसी तरह की बहुत सारी योजनाएं जो भारत सरकार द्वारा संचालित है वह भी इस प्रदर्शनी में दिखाई गई

इस मौके पर भाजपा नेत्री सीमा श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी, मीडिया प्रभारी आसिफ सैफी, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा, शम्मी राणा आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच