श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर प्रदर्शन
मेरठ। योगी जाटव (कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग) के नेतृत्व में उनके साथ अरुण कुमार एडवोकेट (प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति विभाग), कमल जाटव (प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग), धर्मेंद्र मीवा एडवोकेट, रविंद्र पार्षद, राजेश व गांव के सैकड़ों लोगों के साथ डीएम का घेराव किया व धरना दिया। डीएम को एक ज्ञापन भू माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दायर करने का दिया। जिलाधिकारी ने मामले का निस्तारण हेतु दो दिन का समय मांगा है।
सराय काजी समाज की शमसान की भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है, जिसमें इरच के विधायक से लेकर मंत्री तक कब्जा करने में शामिल है। सौरोज अग्रवाल और जगपाल के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है। दलित समाज शमशान में 300 सालों से दाह संस्कार कर रहे हैं, जब तक शासन और प्रशासन इन भू माफियाओं पर मुकदमा कायम कर उन्हें जेल नहीं भेजता है और श्मसान की भूमि को मुक्त नहीं कराया जाता है, तब तक दलित कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेगा। इस शमसान भूमि के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा, जब तक यह लड़ाई जारी रहेगी, जब तक दलित समाज की शमसान की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जायेगा।