मेरठ के रंगकर्मियों का दिल्ली में धमाल, मिली वाहवाही

 



-लहर नाट्य मंच मेरठ की ओर से दिल्ली में हुआ हास्य नाट्य समारोह

मेरठ। लहर नाट्य मंच मेरठ की ओर से पंचानन पाठक स्मृति साप्ताहांत हास्य नाट्य समारोह दिल्ली के अक्षरा थिएटर में नाटक "जात ही पूछ साधु की" का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन अनुज शर्मा ने किया।

यह व्यंग्य नाटक नायक महिपत की कहानी है, जो अपने जीवन में छोटी सी छोटी पहचान और प्रशंसा पाने के लिए संघर्ष करता है। उसे मास्टर्स डिग्री के लिए कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और फिर भी वह केवल एक थर्ड डिवीजन हासिल कर पाता है। जब खुद के लिए कमाई की बात आती है, तो उसे नौकरी नहीं मिल पाती है और इसलिए, सभी बाधाओं और कठिनाइयों से थककर, वह 'सिफारिश' की ओर रुख करता है। किसी दूर, अस्पष्ट गाँव में शिक्षण कार्य हासिल करने का प्रबंधन करता है। नाटक में जात के ऊपर व्यंगात्मक ढंग से कटाक्ष किया गया है। नाटक के नायक महिपत के द्वारा एमए की डिग्री हासिल करने के बाद भी उसे कहीं जॉब नहीं मिल पाती। सभी लोग अपनी जात के या अपनी जान पहचान के कैंडिडेट को जॉब पर रखने के लिए उत्सुक दिखाए गए। जैसे तैसे करके नाटक का नायक गांव के दूरदराज क्षेत्र में प्रोफेसर की नौकरी हासिल कर लेता है लेकिन, वहां भी वो जातिवाद के कारण नौकरी से हाथ धो बैठता है। नाटक में हास्य को अनुज शर्मा के निर्देशन में व्यंगात्मक तरीके से पेश किया गया। 

इन्होंने की अदाकारी

नाटक में मुख्य भूमिका में आशीष तोमर, साक्षी लाकरा, क्षितिज तिवारी, मनमोहन भल्ला, वसीम खान, संभव, हर्ष विकास राज, हनी, शक्ति कुमार गर्ग, ममता दीक्षित, अकरम अली, महबूब अली और समीर ने नाटक में दर्शकों को अंत तक अपनी अदाकारी से बांधे रखा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच