मीना का जन्म दिन बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चों ने की मोज मस्ती
रवि गौतम परीक्षितगढ़
परीक्षितगढ़- नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो प्राईमरी स्कूल शुक्रवार को खास बन गया।रोज की तरह स्कलों में बच्चे तो आए लेकिन उनकी पढाई के बीच में ही पार्टी मनाने की आजादी मिल गई । मौका मीना के जन्म दिन का था । मीना के जन्म दिन पर स्कूल को सुंदर सुदर रंगोली व गुब्बारों से सजाया गया। मानों जैसे दुल्हन ने श्रंंगार कर लिया हो । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अमित मोहन टीपू , सभासद देवीदास गीतम व स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीतू रानी ने संयुक्त रूप से मीना का काल्पनिक जन्मदिन केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रधानाध्यापिका व चेयरमैन ने मीना के चरित्र पर रोशनी डाली मीना किया है यह बात स्कूली छात्राओं को बखूबी समझ में आ गई है और अब पहले से निर्भीक व निडर बनी हुई नजर आई । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर वाह वाह बटोरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने कहा कि मीना एक ऐसी लड़की है जिसके मन में उमंग , उल्लास , सहानुभूति व सहायता का भाव है । तोता उसका प्यारा दोस्त है ।24 सितंबर को मीना का जन्म दिन बडे हर्षोल्लास के साथ स्कूलों में मनाया जाता है । मीना किरदार पर बारह कहानियां गढ़ी गई है जो अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता के प्रति जागरूक करती है स्कूलों में मीना मंच का गठन किया जाता है । कार्यक्रम में चेयरमैन व सभासद देवीदास गौतम ने स्कूल में पढ़ने वाले १६६ बच्चों को कोरोना किट , पाठ्य सामग्री व छात्र संघ के विद्यार्थियों को बेंच लगाकर सम्मानित किया । मीना का रोल छात्र सोनी व उसके भाई राजे का रोल छात्र अजरान ने अदा किया
। सभासद देवीदास गौतम ने कहा कि मीना के जन्म दिन से हमें यह प्ररेण मिलती है शिक्षा , स्वास्थ्य पोषण , जल एवं स्वच्छता प्रति जागरूकता , आत्म सम्मान , आत्मविश्वास व्याक्तिव का विकास व सहयोग करने की भावना को विकसित करना है । उन्होंने स्कूल के लिए दो वाटर कूलर जग देन की मंच से घोषणा की । प्रधानाध्यापिका मीत रानी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर एसआरजी तसलीम जहां , एआरपी रीना शर्मा , शिक्षक वसीम अहमद सैय्यद , गीता रानी , दीपिका धारीवाल , रेखा यादव , सीमा रानी , एसआई तनुजा चौधरी , मोनिका , सभासद बबलू मलिक , राकेश कुमार के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।