‘‘नुक्कड़ नाटक’’ से दिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश


ग्राम पंचायत मछरी में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ‘‘नुक्कड़ नाटक’’ माध्यम से - महिला कल्याण अधिकारी






मेरठ। मिशन शक्ति फेज-3.0 के अंतर्गत जनपद मेरठ के विकास खण्ड दौराला के ग्राम पंचायत मछरी जिसमे जिला प्रोबशन अधिकारी अजित कुमार कें निर्देशानुसार महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा, जिला समन्वयक नेहा त्यागी के द्वारा घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन, छेड़खनी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, एसिड अटैक, साइबरक्राइम, शारीरिक उत्पीड़न तथा शोषण, मानव तस्करी, बाल विवाह, भेदभाव, बालश्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-संदेश का आयोजन किया। जिसमें डा0 नीरा तोमर (नीरा फाउंडेशन अध्यक्ष) श्री मल्लू सिंह आर्य इण्टर कालिज, दौराला कें छात्राऐं रिमझिम, रीटा, तान्या, रिया, छवि, साक्षी कें नुक्कड़ नाटक द्वारा जनमानस को जागरूक किया।

महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाआंे को साहयक अनुदान (विधवा पेंशन), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बाल विवाह रोकथाम, के विषय में विस्तार पूर्वक व हेल्पलाइन न. 181 (महिला हेल्पलाइन न.), 1090 (वुमेन पाॅवर लाइन), 1098 (चाइन्ड लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन न.), 108 (एम्बूलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा) के बारे मे विस्तार से जागरूक किया गया।

पुलिस विभाग से मुख्य आरक्षी अंजली सिंह व मंजू कुमारी 112 (आपातकालीन सेवा), साइबरक्राइम, बाल विवाह रोकथाम के बारे मे बताया गया। ग्राम प्रधान श्री गुरविन्द्र सिंह जी नें सभी से निवेदन किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकाधिक इन योजनाओ का लाभ उठाये एवं सभी आम जनता अपने-अपने क्षेत्र पर इन योजनाओ का विस्तार से प्रचार-प्रसार करें ताकि आम जनता को इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। कार्यक्रम में रीना, रेखादेवी, राधा शर्मा, राखी, अनिता, कृष्णा व पिंकी का सहयोग से किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच