प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेसियों ने की तैयारी

 


मेरठ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अक्टूबर माह में मेरठ आएंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा की तैयारी को लेकर कांग्रेसियों की एक बैठक सोमवार को वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पीसीसी सदस्य आदित्य शर्मा के निवास स्थान वीर कुआं पर आयोजित की गई। 

आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि क्रांतिधरा पर अक्टूबर में होने वाली कांग्रेस की विशाल जनसभा को सफल बनाया जाएगा। बैठक में मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि प्रियंका गांधी की जनसभा में सभी मेरठ के कार्यकर्ता अपने तन मन धन से शामिल रहेंगे। जनसभा अपने आपमें एक मिसाल होगी और इसमें तादाद इतनी होंगी कि विरोधियों के लिए संख्या की गिनती करना कठिन होगा। क्योंकि जनता आज की तारीख में भाजपा का विकल्प तलाश कर रही है। प्रदेश और देश की जनता के लिए कांग्रेस से अच्छा कोई माकूल विकल्प नहीं है। बैठक में डॉक्टर प्रेम शर्मा, हेमचंद ठेकेदार, किशन कुमार शर्मा, डॉक्टर दिनेश मोहन शर्मा, सतीश शर्मा, अजय त्यागी, अनिरुद्ध तिवारी, सय्यद सलीम उद्दीन शाह, आईडी त्यागी, राजीव गौड़ आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच