वंचित वर्ग को सशक्त बनाकर विकास का रास्ता होगा तैयार: प्रफुल निकम

 


-वाई4डी फाउंडेशन ने सशक्तिकरण के अभियान में हस्तियों को साथ जोड़ा 

नई दिल्ली। भारत के जाने माने एनजीओ वाई4डी फाउंडेशन ने अपने छठे स्थापना दिवस के मौके पर नई दिल्ली में सशक्तिकरण कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव में देश के जाने माने विशेषज्ञों और हस्तियों ने अगले 25 वर्षों में देश के समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की। इस कॉन्क्लेव ने ऐसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म का काम किया है, जहां देश के सम्मानित मंत्रियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने एक साथ आकर पैनल वार्ता और भाषणों के ज़रिए अपने विचार सबके सामने रखे।

वाई4डी फाउंडेशन के अध्यक्षए प्रफुल निकम ने कहा कि वाई4डी फाउंडेशन ऐसे देश की कल्पना करता है, जहां देश का प्रत्येक नागरिक सुखी और संतुष्ट जीवन बिताए। वंचित वर्गों को सशक्त बनाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। प्रोत्साहन, शिक्षा और रोजगार के ज़रिए वंचित वर्गों की पूरी क्षमता का उपयोग किया जा सकता है। हम ऐसा समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सस्टेनेबल हो। हम सभी हितधारकों से विनम्रतापूर्वक अपील करते हैं कि इस मिशन को हासिल करने के लिए साथ मिलकर काम करें और भारत को बेहतर बनाने का रास्ता तैयार करें। यह कार्यक्रम उस सोच को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है, जिसमें ऐसे देश की कल्पना की गई है, जहां प्रत्येक नागरिक पूरी गरिमा और समान अवसरों के साथ रहता है। ईशान्या फाउंडेशन और टाटा मोटर्स के साथ मिलकर रोजगार और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने की घोषणा भी कॉन्क्लेव के दौरान की गई। कार्यक्रम में आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलकर आयुष्मान आधार हेल्थ प्रोग्राम चलाने की घोषणा भी की गई। इसके तहत पूरे भारत में मोबाइल हेल्थ सेंटर्स स्थापित करके चिकित्सा से जुड़े बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया जाएगा। इससे पहले उन्होंने 7 राज्यों में 100 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं, 6 राज्यों को 6 एम्बुलेंस दान की हैं और कश्मीर के डल झील में वाटर बोट एम्बुलेंस भी शुरू की है। इस कार्यक्रम में डॉ. अभय जेरे (सीआईओ, शिक्षा मंत्रालय), गौरव डालमिया (अध्यक्ष, डालमिया समूह), सुमित अंतिल (स्वर्ण पदक विजेता पैरालंपिक), योगेश्वर दत्त (ओलंपिक पदक विजेता), सिंहराज अडाहना (पैरालंपिक पदक विजेता) और लेखक राधाकृष्णन पिल्लई ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। 

वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड रहे उपस्थित

वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कहा कि वाई4डी फाउंडेशन द्वारा डिजाइन किया गया व्यवस्थित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा वित्तीय साधनों और पैसे के सही प्रबंधन का कौशल देने के लिए शुरू की गई कई योजनाओं के अनुरूप है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच