केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का किया सम्मान
भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की तथा उनको राज्यसभा मे सदन का उप नेता बनाए जाने पर शॉल पहनाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने काजी शादाब से उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा l इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी मौइन अहमद कुरेशी,मुख्तियार अली गुड्डू,शहजाद जैदी,मुजाहिद अली,आदि मौजूद रहे