सैनिक परिवार का सम्मान किया
मेरठ। राधा मोहन सत्संग भवन में सैनिक सम्मान परिवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहटा रोड पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भाग लिया, जिसमें वर्तमान में सेना में तैनात उनके माता पिता व उनकी पत्नी को सम्मानित किया गया। शोल पगड़ी व मालाओ से उनको सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चरण सिंह लिसाड़ी व अनिल जीनवाल ने किया। इस अवसर पर रमेश गोलावर, एस.सी मोर्चा के अध्यक्ष विनय विराली, नरेश वैद, कैलाश चंदोला, चो. ऋषि पाल पूर्व पार्षद, संदीप वैद, विनेश विद्यार्थी, वी. के चिंडालिया, कृष्ण वैद, ज्योति वाल्मिकी भाजपा नेता, राजकुमार चंचल, गंगा सरण जी, नंदू जिनवाल जिला महामंत्री एस.सी मोर्चा, राजकुमार सिद्धार्थ, हर्ष गोयल, विनोद चंदोला, परवीन मेहरोल, सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सैनिक परिवार का स्वागत सम्मान किया।