भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने काजी शादाब

 


मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी कर दी। इस सूची में प्रदेश के 60 कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है। मेरठ से तीन कार्यकर्ताओं को लिया गया है, जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता काजी शादाब को प्राथमिकता पर स्थान दिया गया है। इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि काजी शादाब वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए हैं। पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी देखते हुए काजी शादाब को प्रदेश कमेटी में लिया गया। काजी शादाब के प्रदेश कमेटी में चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन, नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन, हाजी इमरान सिद्दीकी आदि ने बधाई दी।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच