भगत सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग
-गो रक्षक सेवा समिति के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गो रक्षक सेवा समिति के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा ‘दस्तावेजों के अनुसार दिया जाए’ को लेकर जिलाधिकारी को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
गो सेवा समिति अध्यक्ष नितिन बालियान ने कहा कि शहीद भगत सिंह आजादी के वो दीवाने थे, जिन्होंने 23 साल की उम्र में मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहूति आजादी के हवन कुंड में दे दी। आजादी के 75 साल बाद भी देश के शहीद क्रांतिकारियों को हम मौखिक रूप से तो शहीद कह देते हैं लेकिन, इन्हें दस्तावेजों के अनुसार अभी तक शहीदों का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। इसी मांग को लेकर आज हमने ज्ञापन सोसाइटी में दस्तावेजों के अनुसार शहीद का दर्जा प्राप्त हो और जितने भी क्रांतिकारी हैं मेरठ में उनकी मूर्तियों की स्थापना हो।