अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर ने किया मंत्री खटीक का स्वागत

 




मेरठ। हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर उनके प्रथम मेरठ आगमन पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर ने  अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार तरीके से  स्वागत किया।

इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बड़े जोश के साथ मंत्री का स्वागत किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई के बाद यह पहला मौका है, जब मेरठ विधानसभा सीट से किसी विधायक को मंत्री बनाया गया। इसलिए हस्तिनापुर  सीट से विधायक दिनेश खटीक को मंत्री बनाए जाने पर पूरे मेरठ में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। सुबह 10:00 बजे से ही अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर मंत्री जी का इंतजार करते रहे और जैसे ही मंत्री का काफिला आया तो कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ मंत्री का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आफाक सैफी, शम्मी राणा, फिरोज चांद, आसिफ सैफी, सैयद अमरीन के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी रही।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच