सिसौली में 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को बालियान दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा

 सिसौली।कस्बा सिसौली में 19 अक्टूबर दिन मंगलवार  को बालियान दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। दौड़ प्रतियोगिता की अध्यक्षता भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेरठ के समाजसेवी अतुल प्रधान करेंगे। दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक अभिजीत बालियान ,बिक्रम सिंह ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में इवेंट 1600 मीटर, 800 मीटर के साथ रिले दौड़ का भी आयोजन होगा। विजेता खिलाड़ीयों को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। दौड़ प्रतियोगिता मुण्डभर की पुलिया से नहर के किनारे सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी जिसमें कई जनपदों के सैकड़ों धावक भाग लेंगे

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच