3 फीसदी D A बढ़ाने पर चर्चा आज, 31 का हो सकता है ऐलान

 


दीवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. कुछ वक्त से खबरें आ रही हैं कि सरकार Dearness Allowance यानी महंगाई भत्ते में और बढ़ोतरी कर सकती है. गुरुवार को जानकारी आ रही है कि केंद्र सरकार की कैबिनेट आज डीए हाइक को लेकर एक प्रस्ताव पर चर्चा कर सकती है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि कैबिनेट आज एक बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की और बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी. बता दें कि इस साल केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के रोके गए डीए और पेंशनधारकों के डीआर (Dearness Relief) में बढ़ोतरी कर दी थी और इस साल 1 जुलाई से फिर से महंगाई भत्ता जारी करने का ऐलान कर दिया था.


हालांकि, महंगाई दर के बढ़ जाने के बाद ऐसी खबरें आईं कि अब नए इंडेक्स (AICPI Index) के हिसाब से डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, इसी पर आज कैबिनेट फैसला ले सकता है.


बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (डीआर) दर एक जुलाई से प्रतिशत 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था. इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई है. अगर आज डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसका मतलब है कि डीए की नई दर 31 फीसदी हो जाएगी और केंद्रीय कर्मचारियों को उनके बेसिक पे का 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच