सिटी सेंटर में हुई लाखो की चोरी का खुलासा, महिला सहित 5 अरेस्ट, 31 मोबाइल व नकदी बरामद

 


Dr Falkumar panwar 

मुजफ्फरनगर शहर में मीनाक्षी चौक के नज़दीक स्थित सिटी सेंटर मार्किट में 1 -2 अक्टूबर की  रात के डेढ़ बजे  हुई लाखो की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया गया है।  युवती सहित 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए है। लूट का काफी माल बरामद कर लिया गया है।इस प्रकरण में बदमाशो ने धावा बोलकर 5 दुकानों के शटर फाड़कर 10 लाख से अधिक के कैमरे,मोबाइल व नकदी चोरी कर ली थी। सीसी कैमरे फुटेज के आधार पर गुडवर्क हुआ। 




गौरतलब है कि 1 सप्ताह पूर्व रात्रि डेढ़ बजे 6 बदमाश सिटी सेंटर मार्किट में घुसे थे। सीसी कैमरे की फुटेज के मुताबिक बदमाशो ने यहां लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय बिताया। सनाया टूर एंड ट्रेवल्स, दिल्ली जोन, आफरीदी मोबाइल सोल्यूशन, टूडे मोबाइल स्टेशन, सलीम स्टूडियो समेत 5 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके अलावा हाजी सादिक के ऑफिस का शटर भी फाड़ा गया लेकिन बदमाश यहां अंदर नही घुस पाए। सलीम स्टूडियो से जुड़े वकील कुरेशी ने बताया कि उनके भाई ने मार्किट में स्टूडियो खोल रखा है, बदमाश यहां से लाखों की कीमत के कैमरे व जरूरी दस्तावेज ले गए थे।  SP देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस मामले में शाहवेज पुत्र शाहिद निवासी मोतीमहल, अमान पुत्र शकील निवासी भजनपुरा दिल्ली,बाबू उर्फ अमान पुत्र साहिल निवासी बंगाल, आनन्द पुत्र राजकुमार निवासी वीरभूमि बंगाल,आयशा उर्फ रानी पुत्री अहमद पत्नी शकील सरवट गेट  को गिरफ्तार किया गया। इनका साथी जुबैर कुरैशी पुत्र भूरा निवासी जाफराबाद फरार हो गया। इनके पास से चोरी के 2 कैमरे व लेंस के साथ सनाया टूर से चोरी डेढ़ लाख में से 35000 बरामद किया गया।चोरी का बाकी माल व नकदी फरार जुबैर के पास होना बताया गया। इनके पास से 31 मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुये है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच