सिटी सेंटर में 5 दुकानों के शटर फाड़कर लाखो की चोरी, CC कैमरे में कैद हुए बदमाश

 

मुजफ्फरनगर शहर में मीनाक्षी चौक के नज़दीक स्थित सिटी सेंटर मार्किट में रात के डेढ़ बजे बदमाशो ने धावा बोलकर 5 दुकानों के शटर फाड़कर 10 लाख से अधिक के कैमरे, दर्जनों मोबाइल व नकदी चोरी कर ली। सवेरे इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसी कैमरे खंगाले गए। 




जिसमे बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। रात्रि डेढ़ बजे 4 बदमाश सिटी सेंटर मार्किट में घुसे। सीसी कैमरे की फुटेज के मुताबिक बदमाशो ने यहां लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय बिताया। सनाया टूर एंड ट्रेवल्स, दिल्ली जोन, आफरीदी मोबाइल सोल्यूशन, टूडे मोबाइल स्टेशन, लव स्टूडियो समेत 5 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके अलावा हाजी सादिक के ऑफिस का शटर भी फाड़ा गया लेकिन बदमाश यहां अंदर नही घुस पाए।






लव स्टूडियो से जुड़े वकील कुरेशी ने बताया कि उनके भाई ने मार्किट में स्टूडियो खोल रखा है, बदमाश यहां से लाखों की कीमत के कैमरे व जरूरी दस्तावेज ले गए।  सनाया टूर के स्वामी जावेद ने बताया कि उनके यहां से कल ही दुबई का टूर गया था। लगभग डेढ़ लाख का कैश दुकान में ही रखा था, इसके अलावा लैपटॉप व अन्य सामान भी ले गये। 



इसी फ्लोर पर हाल ही में मोबाइल असेसिरिज़ का होलसेल कारोबार करने वाले इकरार अहमद ने बताया कि यहां से हज़ारो की नकदी व मोबाइल से जुड़े पार्ट्स चोरी किए गए। बेसमेन्ट में पुराने मोबाइल की  शॉप से 20 से ज्यादा महंगे मोबाइल चोरी होने की बात कही गई है। यहां पहुंचे एसएसआई राकेश शर्मा ने जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच